“सीमा पर जंग के हालात! पाकिस्तान की नापाक साजिशों पर भारत का करारा पलटवार”

0

नई दिल्ली,10 मई । भारत सरकार ने आज एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ़्रेंस में साफ़ कर दिया है: पाकिस्तान खुलकर जंग को उकसा रहा है, और भारत ने उसे हर मोर्चे पर मुंहतोड़ जवाब दिया है।

विदेश मंत्रालय (MEA) और भारतीय सेना ने साझा प्रेस वार्ता में बताया—

पाकिस्तान ने सीमा पार से भारत पर मिसाइल से हमला किया।
पश्चिमी सीमा को निशाना बनाया गया।
ना सिर्फ सैन्य ठिकानों पर हमले की साज़िश रची, बल्कि नागरिक विमानों को ढाल बना डाला — ये साफ़ तौर पर युद्ध अपराध है।

सेना के अनुसार, पाकिस्तान ने 26 अलग-अलग लोकेशनों से घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन हर बार नाकामी हाथ लगी
कुपवाड़ाराजौरीअखनूर जैसे सेक्टरों में लगातार गोलीबारी कर रहा है, लेकिन भारत हर हमले का दोगुना जवाब दे रहा है

सेना का दावा है कि भारत के जवाबी एक्शन में पाकिस्तान को भारी नुक़सान उठाना पड़ा है।
भारत ने चार पाकिस्तानी एयरस्पेस पर कार्रवाई की है — स्पष्ट संकेत कि भारत अब सिर्फ बचाव नहीं, जवाब दे रहा है।

ADC राजकुमार थापा वीरगति को प्राप्त हुए — देश उन्हें सलाम करता है।

प्रेस कॉन्फ़्रेंस में यह भी साफ़ किया गया कि:

  • सिरसा एयरफोर्स स्टेशन पूरी तरह सुरक्षित है।

  • S-400 एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव और तैयार है।

  • पाकिस्तान द्वारा फैलाया गया यह दावा कि भारत ने अफगानिस्तान पर हमला किया — पूरी तरह झूठ है।

MEA ने पाकिस्तान पर फर्जी खबरें फैलाने का आरोप लगाया है और दो टूक कहा — “हम पाकिस्तान के झूठ को सिरे से खारिज करते हैं।”

पाकिस्तान सरहद पर अपनी सेना की तैनाती बढ़ा रहा है, लेकिन भारत ने भी साफ़ कर दिया है —
“हम ना तो झुकेंगे, ना चुप बैठेंगे।”

हर सेक्टर में हमारी सेना मुस्तैद है। हर हमले का जवाब तीन गुना ताक़त से दिया जा रहा है।

भारत अब सिर्फ़ बुलेट नहीं, मैसेज भी दे रहा है—
“शांति चाहते हो तो उकसाओ मत, वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहो!”

देश आज ADC थापा को नमन करता है।
और सेना की आँखों में अब सिर्फ़ एक संदेश है—
“अबकी बार झूठ नहीं, जवाब चलेगा!”

क्या पाकिस्तान अगला कदम उठाएगा, या भारत का सख़्त संदेश उसकी साजिशों पर ताला लगाएगा?

Leave A Reply

Your email address will not be published.