इस हफ्ते टॉप-10 कंपनियों की बाजार पूंजी में ₹3.84 लाख करोड़ की जोरदार बढ़त, रिलायंस सबसे आगे
नई दिल्ली,18 अप्रैल। मार्केट कैप के हिसाब से देश की टॉप-10 कंपनियों की मार्केट वैल्यू इस हफ्ते के कारोबार के बाद 3.84 लाख करोड़ रुपए बढ़ी है। इस दौरान HDFC बैंक टॉप गेनर रही है। बैंक का मार्केट कैप ₹76,484 करोड़ बढ़कर ₹14.59 लाख करोड़ पहुंच गया है।
टेलीकॉम कंपनी एयरटेल की मार्केट वैल्यू भी 75,211 करोड़ रुपए बढ़कर ₹10.77 लाख करोड़ हो गया है। इसके अलावा, देश की सबसे वैल्युएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की वैल्यू ₹74,766 करोड़, ICICI बैंक की ₹67,597 करोड़ और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वैल्यू ₹38,420 करोड़ बढ़ी है।
तीन दिन के कारोबार में बाजार 3,396 अंक (4.51%) चढ़ा।
इस हफ्ते के कारोबार में शेयर बाजार 3396 अंक (4.51%) चढ़ा है। कल यानी गुरुवार, 17 अप्रैल को सेंसेक्स बाजार में गिरावट बाद बड़ी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 1509 अंक (1.96%) चढ़कर 78,553 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 414 अंक (1.77%) की तेजी रही, ये 23,852 के स्तर पर बंद हुआ।
इस हफ्ते शेयर बाजार में केवल तीन दिन कारोबार हुआ। पहले कारोबारी दिन (सोमवार, 14 अप्रैल) अंबेडकर जयंती और आखिरी दिन (शुक्रवार, 18 अप्रैल ) गुड फ्राइडे के चलते बाजार बंद रहा।
तीन दिन के कारोबार में बाजार 3,396 अंक (4.51%) चढ़ा।
इस हफ्ते के कारोबार में शेयर बाजार 3396 अंक (4.51%) चढ़ा है। कल यानी गुरुवार, 17 अप्रैल को सेंसेक्स बाजार में गिरावट बाद बड़ी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 1509 अंक (1.96%) चढ़कर 78,553 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 414 अंक (1.77%) की तेजी रही, ये 23,852 के स्तर पर बंद हुआ।
इस हफ्ते शेयर बाजार में केवल तीन दिन कारोबार हुआ। पहले कारोबारी दिन (सोमवार, 14 अप्रैल) अंबेडकर जयंती और आखिरी दिन (शुक्रवार, 18 अप्रैल ) गुड फ्राइडे के चलते बाजार बंद रहा।