ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़े तनाव का असर शेयर बाजार पर, सेंसेक्स 1300 अंक टूटा — निवेशकों में दहशत, बाजार हिला!
नई दिल्ली,9 मई । भारत-पाकिस्तान के बीच घमासान ने अब आर्थिक मोर्चे पर भी हलचल मचा दी है। गुरुवार सुबह भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश ने निवेशकों को हिला कर रख दिया। सेंसेक्स ने ट्रेडिंग से पहले ही 1300 अंकों की फिसलन दर्ज की, जबकि निफ्टी 24,000 के नीचे जा गिरा।
हालांकि, शुरुआती झटकों के बाद बाजार ने खुद को कुछ हद तक संभाल लिया। सुबह 9:15 बजे बाजार खुलते ही सेंसेक्स लगभग 500 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड करने लगा, जबकि निफ्टी 24,111 पर पहुंचा।
बुधवार रात पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में भारतीय सैन्य ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमलों का प्रयास किया, जिसे भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने साफ तौर पर विफल कर दिया। फिर भी, इस अचानक हुई सैन्य उथल-पुथल ने निवेशकों के मन में डर और अनिश्चितता भर दी।
30 शेयरों वाले सेंसेक्स पैक में टाइटन, एलएंडटी, बीईएल और टाटा मोटर्स जैसे शेयरों ने कुछ मजबूती दिखाई। लेकिन पावर ग्रिड, ICICI बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और आयशर मोटर्स जैसे दिग्गजों में गिरावट दर्ज की गई।
पाकिस्तानी सेना की ओर से एलओसी पर बिना उकसावे के गोलीबारी की खबरों ने बाजार को और भी अनिश्चित बना दिया है। सीमा पार से मिलिट्री और सिविलियनों को टारगेट करने की कोशिशें अब केवल रणनीतिक ही नहीं, बल्कि आर्थिक अस्थिरता का जरिया भी बन गई हैं।
भारत के “ऑपरेशन सिंदूर”, जिसके तहत PoK और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया, ने दुनियाभर का ध्यान खींचा है। वीडियो फुटेज में पाकिस्तान के आतंकी प्रशिक्षण केंद्र साफ दिखाई दे रहे हैं, जिससे उसकी पोल पूरी दुनिया के सामने खुल चुकी है।
इस बीच, पाकिस्तान ने हमेशा की तरह “निष्पक्ष जांच” की मांग कर खुद को मासूम दिखाने की कोशिश की है। लेकिन पूरी दुनिया जानती है कि यह वही देश है, जिसने वर्षों तक आतंकवाद को पाल-पोसकर पाला है।
हालांकि बाजार में गिरावट आई है, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ अभी भी मजबूत है। सेंसेक्स और निफ्टी ने जैसे-तैसे खुद को संभालकर दिखा दिया कि भारत सिर्फ सैन्य रूप से नहीं, आर्थिक रूप से भी दुश्मन को जवाब देने में सक्षम है।
“बॉर्डर पर मिसाइलें गरज रही हैं, लेकिन शेयर बाजार में जज्बा अब भी जिंदा है।
पाकिस्तान की साजिशें भारत को हिला नहीं सकतीं — न सीमा पर, न सेंसेक्स पर!”