“देश जल रहा है और आप कोर्ट में रोहिंग्या की कहानी सुना रहे हैं?”
नई दिल्ली,16 मई । जब देश की सीमाएं असुरक्षित हैं, आतंकी घटनाएं सिर उठा रही हैं और आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों से जूझ रही है सरकार — ऐसे वक्त में भी कुछ ‘सजग’ याचिकाकर्ता सुप्रीम कोर्ट में “रोहिंग्या निर्वासन” को रोकने की अपील लेकर पहुंच जाते हैं।