ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान की पिटाई के बाद लगी उसकी ‘लॉटरी’, लेकिन असलियत निकली शर्मनाक!

0

नई दिल्ली,15 मई । भारत द्वारा हाल ही में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तान को ऐसा झटका दिया है कि उसके जनरलों की नींद हराम हो गई है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस ऑपरेशन में करारी हार खाने के बाद भी पाकिस्तान में जश्न जैसा माहौल देखने को मिल रहा है, मानो कोई ‘लॉटरी’ लग गई हो। पर हकीकत कुछ और ही बयां करती है — शर्मनाक, अपमानजनक और पूरी दुनिया के सामने बेनकाब करने वाली!

भारतीय सेना ने सीमापार एक बेहद गोपनीय और सटीक सैन्य कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। यह ऑपरेशन कश्मीर सीमा से सटे क्षेत्र में पाकिस्तान के आतंकवादी लॉन्चपैड्स और सैन्य चौकियों को निशाना बनाकर किया गया।

जानकारों के अनुसार, इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया। वहीं, पाकिस्तानी सेना को भारी जनहानि उठानी पड़ी, जिसकी गिनती करने से भी वो कतरा रहे हैं।

पिटाई के बाद भी पाकिस्तान के सरकारी मीडिया और नेताओं ने ऑपरेशन को “भारत की असफल कोशिश” करार दिया और उल्टा यह प्रचार करने लगे कि “हमने भारत को पीछे धकेल दिया”, “भारत को मुंहतोड़ जवाब दिया गया” और यहां तक कह दिया कि “हमारी लॉटरी लग गई” — हां, लॉटरी!

दरअसल, पाकिस्तानी मीडिया और सरकार ने लोगों का ध्यान असलियत से हटाने के लिए यह झूठा नैरेटिव गढ़ा कि भारत की कार्रवाई उनके लिए ‘कूटनीतिक अवसर’ बन गई है।

लेकिन ग्राउंड रियलिटी क्या कहती है?
भारत के ऑपरेशन ने न सिर्फ आतंक के अड्डों को खत्म किया, बल्कि पाकिस्तान की सेना की कमजोरी और अंदरूनी राजनीतिक फूट को भी उजागर कर दिया।

  • पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में लोग पहली बार खुलेआम भारत के समर्थन में नारे लगा रहे हैं।

  • अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान की स्थिति और भी हास्यास्पद हो गई है।

  • आर्थिक हालत इतनी खराब है कि IMF की फाइलों में पाकिस्तान का नाम ‘डूबते मुल्कों’ की सूची में ऊपर चढ़ता जा रहा है।

यानी एक ओर भारत ने सर्जिकल सटीकता से वार किया, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान झूठ का लॉटरी टिकट बेचकर अपनी अवाम को बहला रहा है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाक मीडिया पर चला एक प्राइमटाइम शो वायरल हो रहा है, जिसमें एक एंकर चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा है, “भारत ने तो आकर खुद को नुकसान पहुंचाया, हम जीते!” — लेकिन इसी शो के पीछे स्क्रीन पर दिखाए जा रहे नकली वीडियो और 2019 की फुटेज ने सच्चाई उजागर कर दी।

ऑपरेशन सिंदूर भारत का वो करारा जवाब था जो सिर्फ सीमा पर नहीं, बल्कि पाकिस्तान के दोगले चेहरे पर भी तमाचा था। भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब “चुप्पी नहीं, चौकसी” का दौर है।

सैन्य विश्लेषकों का मानना है कि यह ऑपरेशन सिर्फ एक शुरुआत है — अगला पड़ाव हो सकता है पाकिस्तान की आतंक नीति का पूर्ण विसर्जन।

जिसे पाकिस्तान की सरकार लॉटरी समझ रही है, वो दरअसल उसकी कूटनीतिक और सैन्य ‘हार की पर्ची’ है। भारत ने यह साबित कर दिया है कि अब हर हमले का जवाब नापकर और निशाने पर दिया जाएगा — और वो भी पूरे सम्मान, आत्मविश्वास और ठोस रणनीति के साथ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.