वानखेड़े की बैटिंग पिच पर मुंबई-हैदराबाद के बीच मुकाबला

0

नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 33वें मैच में आज मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। मैच मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। MI और SRH के बीच इस सीजन यह पहला मुकाबला होगा।

हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली MI के 6 में से 2 मैच जीतकर 4 अंक हैं। तो वहीं पैट कमिंस के नेतृत्‍व वाली सनराइजर्स हैदराबाद के भी 6 में से 2 मैच जीतकर 4 पॉइंट्स हैं। दोनों ही टीम अपने पिछले मुकाबले जीतकर लय में लौटी हैं।

हैदराबाद और मुंबई के बीच IPL में अब तक 23 मुकाबले खेले गए। 13 में मुंबई और 10 में हैदराबाद को जीत मिली। MI और SRH के बीच वानखेड़े में अब तक कुल 8 मैच खेले हैं। 6 में मुंबई और 2 में हैदराबाद जीती है।

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अभी तक टीम के टॉप स्कोरर है। सूर्यकुमार ने 6 मैचों में कुल 239 रन बनाए है। वहीं, गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर है। ट्रैविस हेड SRH के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने इस सीजन में 6 मैचों में कुल 214 रन बनाए है। उनके बाद दूसरे स्थान पर अभिषेक शर्मा है। अभिषेक ने 6 मैचों में 202.10 के स्ट्राइक रेट से कुल 141 रन बनाए है। गेंदबाजी में हर्षल पटेल टीम के लिए 8 विकेट लेकर टॉप पर हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.