दिल्ली में 8 साल से नहीं जीती कोलकाता

0

नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग-2025 के 48वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से होगा। मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी।

अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमें 11 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेली हैं। 5 मैच दिल्ली ने और 5 ही कोलकाता ने जीते। जबकि एक मैच बारिश की वजह से रद्द रहा। कोलकाता 8 साल से यहां नहीं जीती है। टीम को आखिरी जीत 2017 सीजन में मिली थी। इसके बाद 3 मैच खेले गए, सभी दिल्ली ने जीते।

दिल्ली कैपिटल्स IPL 2025 में अभी तक 9 मैच में 6 में जीत दर्ज की है और 12 पॉइट्स के साथ पॉइट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स के 9 मैच में 7 अंक है और वह सातवें पायदान पर है।

IPL में दिल्ली और कोलकाता का एक-दूसरे के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड मिला-जुला है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 35 मैच खेले गए। कोलकाता को 18 में और दिल्ली को 16 मैचों में जीत मिली। वहीं, एक मैच रद्द रहा।

इस बार, 2025 में जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, तो कोलकाता की निगाहें न सिर्फ जीत पर होंगी बल्कि इस हार के सिलसिले को तोड़ने पर भी टिकी होंगी। शुभमन गिल, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ कोलकाता इस बार मजबूत दिखाई दे रही है। दूसरी तरफ, दिल्ली भी ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों के साथ फॉर्म में है।

क्या कोलकाता इस बार 8 साल पुराना इतिहास बदल पाएगी या एक और हार उसकी झोली में जाएगी – यह मुकाबला निश्चित रूप से रोमांचक रहने वाला है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.