त्राल में दहाड़ा भारत का शेर! सेना का जबरदस्त ऑपरेशन, जैश के 3 खूंखार आतंकी किए ढेर
नई दिल्ली,15 मई । कश्मीर घाटी एक बार फिर भारतीय सेना की वीरता और पराक्रम की गवाह बनी, जब त्राल के घने जंगलों में जैश-ए-मोहम्मद के तीन खूंखार आतंकियों को सेना ने दमदार ऑपरेशन में ढेर कर दिया। यह कार्रवाई किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी — गोलियों की तड़तड़ाहट, चारों ओर धुआं, और बीच में भारतीय जवानों का वह भरोसा, जो दुश्मनों के होश उड़ा देता है।
सुबह तड़के सुरक्षाबलों को इनपुट मिला कि त्राल के वनोपवन इलाके में 3 संदिग्ध आतंकी छिपे हैं, जिनका संबंध जैश-ए-मोहम्मद से है। फौरन सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया।
जैसे ही आतंकियों ने खुद को घिरा पाया, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में सेना ने ऐसा प्रहार किया कि तीनों आतंकी वहीं ढेर हो गए। ऑपरेशन करीब चार घंटे चला, जिसमें सेना ने बिना कोई नुकसान उठाए दुश्मनों को उनके अंजाम तक पहुंचाया।
सूत्रों के मुताबिक, ये आतंकी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की तैयारी में थे। इनके पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद, एके-47 राइफल्स, ग्रेनेड और मैप्स बरामद किए गए हैं। एक आतंकी की पहचान पाकिस्तान मूल के अबू हारिस के रूप में हुई है, जो घाटी में कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।
यह भी जानकारी मिली है कि ये तीनों आतंकी श्राइन इलाके या सेना की टुकड़ी पर आत्मघाती हमला करने की फिराक में थे।
इस ऑपरेशन के बाद सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने बयान में कहा:
“घाटी में जो भी भारत के खिलाफ हथियार उठाएगा, वह या तो मारा जाएगा या सरेंडर करेगा। त्राल ऑपरेशन हमारी जीरो टॉलरेंस नीति का प्रमाण है।”
इस ऑपरेशन के बाद पूरे त्राल और आसपास के इलाके में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि ये आतंकी आम जनता को भी डराने-धमकाने में लगे थे।
दूसरी ओर पाकिस्तान समर्थक मीडिया और आतंकी संगठनों में सन्नाटा पसरा हुआ है। जैश-ए-मोहम्मद की तरफ से कोई बयान नहीं आया, जो दिखाता है कि भारतीय सेना का ये प्रहार उनके लिए करारा झटका है।
जिस त्राल को कभी आतंकियों का गढ़ कहा जाता था, अब वही भारतीय सेना की कार्यवाही का केंद्र बन गया है। सेना का बढ़ता दबदबा और लगातार सफल ऑपरेशन इस बात का संकेत है कि
“अब घाटी में बंदूक नहीं, भरोसे की आवाज गूंजेगी।”
भारतीय सेना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कश्मीर की फिजाओं में अब खौफ नहीं, सर्जिकल सटीकता वाला आत्मविश्वास गूंजेगा। जैश के तीन आतंकियों को मौत की नींद सुलाकर सेना ने न सिर्फ घाटी को राहत दी, बल्कि पाकिस्तान को भी एक जोरदार संदेश दे दिया — “यह नया भारत है, अब चुप नहीं बैठेगा!”