तोड़ा ट्रैफिक नियम तो सस्पेंड होगा Driving Licence! जानिए क्या है नया पॉइंट सिस्टम जो मचाएगा हड़कंप!

0

नई दिल्ली,5 मई । अगर आप भी ट्रैफिक नियमों को हल्के में लेते हैं, तो सावधान हो जाइए! अब गलती करने पर सिर्फ चालान नहीं कटेगा, बल्कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी सस्पेंड हो सकता है। जी हां, भारत सरकार ने ट्रैफिक नियमों को और सख्त बनाते हुए एक नया “पॉइंट बेस्ड सिस्टम” लागू किया है, जो नियम तोड़ने वालों की नींद उड़ा देगा।

सरकार ने ड्राइवरों की लापरवाही पर लगाम कसने के लिए एक ऐसा सिस्टम बनाया है, जिसमें हर ट्रैफिक उल्लंघन के लिए आपके लाइसेंस पर कई प्वाइंट्स जोड़े जाएंगे। अगर ये प्वाइंट्स एक निश्चित सीमा को पार कर गए, तो आपका लाइसेंस सीधे निलंबित कर दिया जाएगा।

  • रेड लाइट तोड़ना – 3 प्वाइंट

  • ओवरस्पीडिंग – 2 प्वाइंट

  • मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइव करना – 5 प्वाइंट

  • ड्रंक एंड ड्राइव – 7 प्वाइंट (लाइसेंस सस्पेंशन तय)

  • हेलमेट या सीटबेल्ट न पहनना – 2 प्वाइंट

  • हिट एंड रन केस – सीधे सस्पेंशन और कानूनी कार्रवाई

Leave A Reply

Your email address will not be published.