ईंधन भंडार, नौसेना ड्रिल और मित्र देशों की मदद… पाकिस्तान के हर कदम पर भारत की पैनी नजर!

0

नई दिल्ली,6 मई । भारत अब सिर्फ प्रतिक्रिया नहीं देता, बल्कि हर चाल का पहले से आभास कर उसे मात देता है। पड़ोसी देश पाकिस्तान एक बार फिर अपनी गतिविधियों को लेकर सुर्खियों में है — कभी ईंधन भंडार का अचानक बढ़ाया जाना, कभी गुप्त सैन्य ड्रिल, तो कभी विदेशी हथियारों की खेप का आगमन। लेकिन अब समय बदल चुका है… भारत हर हरकत पर पैनी नजर रखे हुए है। और यह निगरानी सिर्फ ज़मीनी स्तर पर नहीं, आकाश से समंदर तक फैली हुई है।

सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान के संवेदनशील क्षेत्रों में अचानक ईंधन के बड़े भंडार बनाए जा रहे हैं। क्या ये किसी विशेष अभियान की तैयारी है? या फिर भारत को भ्रमित करने की साज़िश? लेकिन इस बार भारत चुप नहीं है। उपग्रहों की हाई-रेज़ोल्यूशन तस्वीरें, जासूसी ड्रोन और रॉ की खुफिया रिपोर्ट — सब कुछ यह बता रहा है कि भारत किसी भी खतरे से निपटने को पूरी तरह मुस्तैद है।

कराची बंदरगाह से लेकर ग्वादर तक पाकिस्तानी नौसेना की गतिविधियां अचानक तेज हुई हैं। लेकिन भारत की ताकतवर नौसेना ने समुद्र के हर इंच पर नजर जमा रखी है। INS विक्रांत, पनडुब्बी INS अरिहंत, और फाइटर जेट्स से लैस समुद्री पेट्रोलिंग अब और सघन हो चुकी है। भारतीय नौसेना ने साफ संकेत दे दिया है — “अगर लहरें बगावत करेंगी, तो तूफान बनकर जवाब देंगे!”

भारत की रणनीतिक साझेदारियां अब फल देने लगी हैं। अमेरिका, फ्रांस, इज़रायल जैसे देश खुफिया सूचनाएं साझा कर रहे हैं। इंडो-पैसिफिक में संयुक्त अभ्यास और साझा सैटेलाइट डेटा अब पाकिस्तान के हर मूवमेंट को लाइव ट्रैक कर रहा है। पाकिस्तान को अब समझ आ गया है कि भारत को गुमराह करना अब मुमकिन नहीं।

अब भारतीय सुरक्षा एजेंसियां केवल मानवीय सूचना पर निर्भर नहीं हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस निगरानी तंत्र, सीमाओं पर फेस रिकग्निशन सिस्टम, और साइबर इंटेलिजेंस यूनिट — ये सब मिलकर एक अदृश्य ढाल बना चुके हैं। पाकिस्तान की हर ‘चाल’ अब भारत के पास पहले ही पहुंच रही है।

विशेषज्ञ मानते हैं कि पाकिस्तान ये सब करके दोहरा खेल खेल रहा है — एक ओर दुनिया को दिखाना कि वो आंतरिक सुरक्षा पर काम कर रहा है, और दूसरी ओर भारत को उकसाने की कोशिश। लेकिन इस बार भारत की रणनीति बेहद साफ है — “पहले देखो, फिर सोचो, और ज़रूरत पड़ी तो चुपचाप कर दो वार।”

पाकिस्तान के हर कदम पर भारत की नजर सिर्फ पैनी नहीं, बल्कि अभेद्य है। अब दुश्मन कोई भी चाल चले, भारत पहले से तैयार बैठा है।
युद्ध की ज़रूरत न पड़े, लेकिन अगर पड़े, तो जवाब ऐसा हो कि दुश्मन अगली पीढ़ी तक याद रखे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.