“नकली जेट, असली हमला!” – भारत की नई रणनीति से हिल गया पाकिस्तान!
नई दिल्ली,16 मई । भारत और पाकिस्तान के बीच दशकों से जारी सैन्य तनातनी में इस बार भारत ने चालाकी और तकनीक का ऐसा माइंड गेम खेला कि पाकिस्तान हक्का-बक्का रह गया! मामला सिर्फ फाइटर जेट का नहीं, बल्कि उस रणनीतिक चक्रव्यूह का है जिसमें पाकिस्तान खुद अपने कदमों से फंस गया — और नतीजा हुआ विनाश की आहट, जब भारत की ब्रह्मोस मिसाइल ने आकाश में आग उगल दी!