अंडरवर्ल्ड डॉन मुथप्पा राय के बेटे रिकी राय पर जानलेवा हमला
नई दिल्ली 19 अप्रैल 2025 – पूर्व अंडरवर्ल्ड डॉन मुथप्पा राय के बेटे रिकी राय पर शुक्रवार देर रात बेंगलुरु के पास बिददी इलाके में जानलेवा हमला हुआ। पुलिस के अनुसार, रिकी राय अपनी कार में ड्राइवर और गनमैन के साथ बेंगलुरु लौट रहे थे।
रात करीब 1:30 बजे, उनके घर से महज 200 मीटर दूर, एक अज्ञात हमलावर ने दो राउंड फायरिंग की। दोनों को बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने कहा कि दोनों खतरे से बाहर हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रिकी हाल ही में रूस से लौटे थे और पारिवारिक मामलों को सुलझा रहे थे। हमले की एक बड़ी वजह एक रियल एस्टेट कारोबारी से चल रहा विवाद मानी जा रही है। रिकी के ड्राइवर ने एक बिल्डर और रिकी की पहली पत्नी पर शक जताया है।
अटेंप्ट टू मर्डर और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज
मुथप्पा राय के एक पुराना दुश्मन भी जांच के घेरे में है। बिददी पुलिस स्टेशन में अटेंप्ट टू मर्डर और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि हमले के पीछे कई एंगल्स की जांच चल रही है।
हमले की प्लानिंग बेहद सटीक थी
रिकी राय पर रात करीब 1:30 बजे, उनके घर से महज 200 मीटर दूर, एक अज्ञात हमलावर ने दो राउंड फायरिंग की। एक गोली ड्राइवर की सीट से होकर रिकी तक पहुंची, जिससे उनके हाथ और नाक में चोट आई, जबकि ड्राइवर को पीठ में मामूली जख्म हुआ।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि हमलावर पहले से ही एक सीमेंट की दीवार के पीछे छिपा हुआ था। उसने दीवार में बने एक बड़े छेद से फायरिंग की। पुलिस को शक है कि शॉट गन का इस्तेमाल हुआ, हालांकि फोरेंसिक जांच से इसकी पुष्टि होनी बाकी है। क्राइम सीन और फोरेंसिक टीमों ने मौके से सबूत इकट्ठा किए हैं। पुलिस ने यह भी नहीं बताया कि रिकी के गनमैन ने जवाबी फायर किया या नहीं।