भारत-पाक बॉर्डर पर फिर साजिश! घुसपैठ की कोशिश नाकाम, पुंछ में दबोचा गया पाकिस्तानी नागरिक!

0

नई दिल्ली,6 मई । सीमा पार से फिर वही पुरानी करतूत — लेकिन इस बार भी नाकामी ही हाथ लगी। भारत-पाक सीमा पर एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश हुई, लेकिन भारतीय सेना की सतर्कता ने पाकिस्तान की साजिश को धूल चटा दी। पुंछ सेक्टर में एलओसी के पास एक पाकिस्तानी नागरिक को धर दबोचा गया है, जो चुपचाप भारतीय सीमा में दाखिल होने की फिराक में था

सेना के सूत्रों के अनुसार, यह व्यक्ति देर रात अंधेरे का सहारा लेकर LOC पार करने की कोशिश कर रहा था। लेकिन भारतीय जवानों की पैनी नजर और आधुनिक निगरानी तंत्र ने उसकी हरकत को तुरंत भांप लिया। पहले चेतावनी दी गई, फिर घेराबंदी कर उसे जिंदा पकड़ा गया।

फिलहाल सेना और खुफिया एजेंसियां उससे सघन पूछताछ कर रही हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि उसके पास से कुछ संदिग्ध कागज़ात और सीमित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद हुए हैं। सवाल ये है — क्या वह अकेला था? या उसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है?सुरक्षा एजेंसियां आशंका जता रही हैं कि यह घुसपैठिया किसी आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा हो सकता है। LOC के पास लगातार बढ़ रही संदिग्ध गतिविधियां बताती हैं कि पाकिस्तान एक बार फिर सीमा के पार से भारत में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन इस बार भी उसे मुंह की खानी पड़ी।

जिस तरह भारतीय जवानों ने बिना गोली चलाए इस घुसपैठिए को पकड़ लिया, वह उनकी सधी हुई ट्रेनिंग और सटीक रणनीति को दर्शाता है। LOC पर तैनात जवानों ने न सिर्फ एक साजिश को नाकाम किया, बल्कि यह भी दिखा दिया कि भारत की सीमाएं अब सिर्फ लकीरें नहीं, फौलादी दीवार हैं।

हर बार की तरह पाकिस्तान एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर शर्मसार हो गया है। भारत इस बात को उजागर करने की तैयारी में है कि पड़ोसी देश कैसे शांति भंग करने की नाकाम कोशिशें लगातार कर रहा है।

एक और साजिश नाकाम, एक और साजिशकर्ता पकड़ा गया! भारत ने फिर दिखा दिया कि कोई भी कोशिश उसकी सीमा सुरक्षा को तोड़ नहीं सकती। सवाल अब यह है — कब सुधरेगा पाकिस्तान?

Leave A Reply

Your email address will not be published.