MI से जुड़ेंगे बोल्ट, सैंटनर और रिकेलटन
नई दिल्ली, . 8 दिन गैप के बाद IPL 17 मई से फिर शुरू हो रहा है। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए टूर्नामेंट रोका गया था। जिस कारण कई विदेशी प्लेयर्स अपने देश लौट गए। 25 मई को खत्म होने वाला टूर्नामेंट अब 3 जून तक चलेगा, इस दौरान इंटरनेशनल मैच भी शुरू हो जाएंगे। इस कारण कुछ विदेशी प्लेयर्स का लौटना मुश्किल है।
ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड और पैट कमिंस IPL खेलेंगे, लेकिन मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की वापसी मुश्किल नजर आ रही है। साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के कई प्लेयर्स भी इंटरनेशनल शेड्यूल के कारण IPL के कुछ मुकाबले छोड़ सकते हैं। वहीं फिल सॉल्ट, रोमारियो शेफर्ड और ट्रेंट बोल्ट समेत कुछ खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के साथ जुड़ चुके हैं। कगिसो रबाडा, राशिद खान, शेरफेन रदरफोर्ड, करीम जनत और दसुन शनाका भारत में ही हैं। सभी अहमबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे हैं। जोस बटलर और जेराल्ड कूट्जी जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे। बटलर इंटरनेशनल मैचों के कारण 26 मई तक इंग्लैंड भी लौट जाएंगे, कुसल मेंडिस उनकी जगह लेंगे। रबाडा का भी प्लेऑफ खेलना मुश्किल है। टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, फिल सॉल्ट, जैकब बेथेल, लियम लिविंगस्टन और नुवान थुषारा ने बेंगलुरु में टीम के साथ प्रैक्टिस शुरू कर दी है। लुंगी एनगिडी भी टीम के साथ जुड़ जाएंगे, लेकिन उन्हें 26 मई को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी करने के लिए साउथ अफ्रीका लौटना पड़ेगा। जोश हेजलवुड इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। बेथेल 23 मई के बाद इंग्लैंड लौट सकते हैं।