कौशांबी में बब्बर खालसा का आतंकी गिरफ्तार: ISI से जुड़े होने का आरोप

0

उत्तर प्रदेश ,6 मार्च। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। यहां के कोखराज थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के करीब 3:20 बजे उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के सक्रिय आतंकी लाजर मसीह को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी की पृष्ठभूमि:

लाजर मसीह पंजाब के अमृतसर जिले के कुर्लियान गांव का निवासी है। वह BKI के जर्मनी स्थित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता था और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के सीधे संपर्क में था।

बरामदगी:

गिरफ्तारी के दौरान लाजर मसीह के पास से निम्नलिखित वस्तुएं बरामद की गईं:

  • तीन हैंड ग्रेनेड

  • दो डेटोनेटर

  • एक विदेशी पिस्तौल (नोरिन्को एम-54 टोकरेव)

  • 13 कारतूस

  • सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर

  • गाजियाबाद के पते वाला आधार कार्ड

  • बिना सिम कार्ड का मोबाइल फोन

    पिछला आपराधिक रिकॉर्ड:

    लाजर मसीह 24 सितंबर 2024 को पंजाब में न्यायिक हिरासत से फरार हो गया था।

    सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता:

    STF के वरिष्ठ अधिकारी कोखराज थाने में लाजर मसीह से पूछताछ कर रहे हैं। पंजाब पुलिस के अधिकारी भी इस प्रक्रिया में शामिल हैं, और थाने के आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया गया है। यह गिरफ्तारी सुरक्षा बलों की सतर्कता और आतंकवाद के खिलाफ उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। आरोपी के ISI से संबंध और उसके पास से बरामद हथियार एवं विस्फोटक सामग्री गंभीर चिंता का विषय हैं, जो संभावित आतंकी गतिविधियों की ओर संकेत करते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.