असम: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान का समर्थन करने पर 42 लोग गिरफ्तार
नई दिल्ली,5 मई । जम्मू-कश्मीर के पहललगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद असम पुलिस ने प्रदेश भर से 42 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर “भारतीय जमीन पर पाकिस्तान का समर्थन करने” का आरोप है।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार देर रात एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इसकी पुष्टि करते हुए लिखा, “कामरूप, नलबाड़ी, बारपेटा, धुबरी समेत कई जिलों से एक-एक व्यक्ति को पकड़ा गया है।” सरमा ने कहा कि सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का समर्थन या आतंकी हमले को सही ठहराने वाले पोस्ट्स पर पुलिस की सख्त नजर है।
गौरतलब है कि पहललगाम हमले में कई भारतीय सुरक्षाकर्मी शहीद हुए, जिससे देशभर में आक्रोश फैल गया। असम में इस घटना ने पुलिस को त्वरित कार्रवाई के लिए मजबूर किया।