दिल्ली-एनसीआर में छाई धूल की मोटी चादर, पाकिस्तान से आई हवाओं को जिम्मेदार बताया गया
नई दिल्ली,17 मई । दिल्ली-एनसीआर के लोग जब जागे तो आसमान में धूल की मोटी परत और धुंध ने उन्हें चौंका दिया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि यह धुंध बुधवार रात को चली तेज पश्चिमी हवाओं और पाकिस्तान से आई धूल की वजह से फैली।
आईएमडी के अनुसार, बुधवार रात करीब 10 बजे पालम क्षेत्र में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं, जिससे राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के रास्ते आई धूल दिल्ली की निचली वायुमंडलीय परत में समा गई। इसके चलते विजिबिलिटी मात्र दो घंटे में 4,500 मीटर से घटकर 1,200 मीटर रह गई।
हालांकि रात में हवाएं धीमी होकर 3 से 7 किमी प्रति घंटे की हो गईं, लेकिन हवा में मौजूद धूल देर रात तक बनी रही। सुबह एक हल्की पश्चिमी हवा चली जिससे पालम में दृश्यता कुछ बढ़कर 1,500 मीटर तक पहुंची। आईएमडी के अनुसार, “लाइट डस्ट स्टॉर्म” की श्रेणी के लिए हवा की गति 40 किमी प्रति घंटे तक और विजिबिलिटी 1,000 मीटर से कम होनी चाहिए — लेकिन दिल्ली में दृश्यता 1,200 मीटर से नीचे नहीं गई।
भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान के अनुसार, गुरुवार सुबह 8 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 236 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। शाम तक यह बढ़कर 292 हो गया। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने कहा कि यह गिरावट “एपिसोडिक इवेंट” के चलते हुई है जिसमें पाकिस्तान से उठी धूल की लंबी दूरी तक आवाजाही और तेज हवाएं मुख्य कारण रहीं।
आईएमडी ने सप्ताहांत में तेज सतही हवाएं और शुक्रवार को गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है। हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी या गरज-चमक के साथ तूफान की चेतावनी भी जारी की गई है।