विवादित टिप्पणी पड़ी भारी: AIUDF विधायक अमीनुल इस्लाम NSA के तहत हिरासत में
नगांव (असम),17 मई । ढिंग विधानसभा क्षेत्र से एआईयूडीएफ (AIUDF) विधायक अमीनुल इस्लाम को एक विवादित बयान के चलते अब राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत हिरासत में ले लिया गया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कथित तौर पर दिए गए उनके बयान ने भारी विवाद खड़ा कर दिया, जिसके बाद यह सख्त कार्रवाई की गई।
अमीनुल इस्लाम ने 23 अप्रैल को ढिंग में चुनाव प्रचार के दौरान पहलगाम हमले को लेकर कई विवादास्पद टिप्पणियां की थीं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर हमले को बढ़ावा देने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। इसके एक दिन बाद, यानी 24 अप्रैल को नगांव पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं 152, 196, 197(1), 113(3), 352 और 353 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
विधायक को पहले पांच दिनों तक पुलिस हिरासत में रखा गया और फिर नगांव सेंट्रल जेल भेज दिया गया। उनके वकील की ओर से 14 मई को नगांव जिला एवं सत्र न्यायालय में जमानत याचिका दायर की गई, जिसके बाद अदालत ने उन्हें जमानत दे दी। लेकिन यह राहत ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी, क्योंकि जमानत मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस ने उन्हें फिर से हिरासत में ले लिया—इस बार NSA के तहत।
नगांव के पुलिस अधीक्षक स्वप्निल डेका ने पुष्टि की कि अमीनुल इस्लाम को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि विधायक के बयान से सामाजिक तनाव और शांति भंग होने की आशंका थी, जिसे देखते हुए यह कदम उठाया गया।
अब अमीनुल इस्लाम से NSA के तहत गहन पूछताछ की जा रही है। यह मामला राज्य में कानून व्यवस्था और राजनीतिक माहौल पर बड़ा असर डाल सकता है। इससे पहले भी राज्य में राष्ट्र विरोधी टिप्पणियों को लेकर 58 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
यह मामला यह भी दर्शाता है कि चुनावी मंचों पर की गई टिप्पणियां किस तरह गंभीर कानूनी परिणामों में तब्दील हो सकती हैं। अब देखना यह होगा कि अदालत और राज्य सरकार इस मामले में आगे क्या रुख अपनाती हैं।