भारत में पकड़ी गई पाकिस्तान एयरफोर्स की कमांडो, लश्कर की आतंकी: NIA ने किया पाक सेना और आतंकियों के गठजोड़ का सनसनीखेज खुलासा
कोलकाता , 15 मई :2020 में पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना से गिरफ्तार की गई तानिया परवीन को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है। पहली नजर में एक सामान्य छात्रा दिखने वाली तानिया दरअसल पाकिस्तान एयरफोर्स की स्पेशल कमांडो थी, जो भारत में लश्कर-ए-तैयबा के लिए आतंकियों की भर्ती कर रही थी।
एनआईए की जाँच में सामने आया कि तानिया परवीन सोशल मीडिया के जरिए भारत में युवाओं को जाल में फँसाकर उन्हें कट्टरपंथी बना रही थी। वह हनीट्रैप के जरिए भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों से जुड़ी संवेदनशील जानकारियाँ निकालती थी, जिन्हें वह सीधे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को भेजती थी।
तानिया ने खुद को एक मुस्लिम छात्रा बताकर कई कॉलेजों में प्रवेश लिया था। एनआईए ने उसकी डिजिटल डिवाइसेज़ से जो डेटा निकाला, वह इस आतंकी साजिश की पूरी कहानी बयां करता है। जांच में पता चला कि तानिया को पाकिस्तान से स्पेशल ट्रेनिंग मिली थी और वह लश्कर-ए-तैयबा के साथ मिलकर भारत में स्लीपर सेल एक्टिवेट करने का काम कर रही थी।
सबसे हैरानी की बात यह है कि वह भारत में रहते हुए पाकिस्तान की वायुसेना से जुड़े लोगों के संपर्क में थी। सूत्रों के अनुसार, तानिया परवीन को एक “डेड ड्रॉप” सिस्टम के तहत पैसे और निर्देश मिलते थे, जिसे वह बेहद कुशलता से लागू करती थी।
एनआईए का यह खुलासा पाकिस्तान की सेना, उसकी खुफिया एजेंसी ISI और आतंकवादी संगठनों के बीच चल रहे खतरनाक गठजोड़ का प्रमाण है। यह मामला भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरे का संकेत है।
अब सवाल यह उठता है कि देश के अंदर कितने और ऐसे “छात्र” पाकिस्तान के लिए जासूसी और आतंक फैलाने का काम कर रहे हैं? एनआईए की जांच अभी जारी है, और माना जा रहा है कि आने वाले समय में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।