सेंसेक्स 1282 अंक गिरकर 81,148 पर बंद

0

नई दिल्ली,13 मई । हफ्ते के पहले कारोबारी दिन की बड़ी बढ़त के बाद दूसरे दिन आज यानी मंगलवार, 13 मई को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट रही। सेंसेक्स करीब 1282 अंक (1.55%) गिरकर 81,148 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 346 अंक (1.39%) की गिरावट रही, ये 24,578 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट रही। इंफोसिस, पावर ग्रिड और जोमैटो के शेयर करीब 3.6% नीचे गिरकर बंद हुए। HCL टेक और TCS सहित कुल 5 शेयरों में करीब 3% की तेजी रही। वहीं, सनफार्मा, अडाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, SBI और टेक महिंद्रा में मामूली तेजी रही।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 में गिरावट रही। NSE के IT इंडेक्स में 2.42% की सबसे ज्यादा गिरावट रही। ऑटो, रियल्टी, मेटल और FMCG इंडेक्स 1 फीसदी गिरे। वहीं, मीडिया बैंकिंग और हेल्थकेयर सेक्टर में 1.5% की तेजी देखने को मिली।

मुनाफा वसूली के कारण गिरा शेयर बाजार

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि भू-राजनीतिक तनाव कम होने और सॉवरेन क्रेडिट अपग्रेड के कारण सोमवार को बाजार में तेजी देखने को मिली थी। हालांकि, आज निवेशक मुनाफा वसूली कर रहे हैं। इससे इंट्राडे में उतार-चढ़ाव दिख रहा है।

अमेरिका और जापान के बाजारों में तेजी

  • एशियाई बाजारों में, जापान का निक्केई 539 अंक (1.43%) चढ़कर 38,183 के स्तर पर बंद। वहीं, कोरिया का मामूली तेजी के साथ 2,608 पर बंद।
  • हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 441 अंक (1.83%) की गिरावट रही, ये 23,108 के स्तर पर पहुंच गया। चीन के शंघाई कंपोजिट में मामूली तेजी रही, ये 3,375 पर बंद हुआ।
  • 12 मई को अमेरिका का डाउ जोन्स 1,161 अंक (2.81%) नीचे 42,410 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट 779 अंक (4.35%) की तेजी के बाद 18,708 के स्तर पर पहुंच गया।

12 मई को विदेशी निवेशकों ने 1,246 करोड़ की खरीदारी की

  • 12 मई को विदेशी निवेशकों ने कैश सेगमेंट में 1,246.48 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों ने 1,448.37 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
  • मई में अब तक विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 9,103.71 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 15,189.82 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी है।
  • अप्रैल महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 2,735.02 करोड़ रुपए रही। घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में 28,228.45 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।

कल बाजार में रही थी साल की सबसे बड़ी तेजी

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद सोमवार, 12 मई को सेंसेक्स 2975 अंक (3.74%) चढ़कर 82,430 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स की ये साल की सबसे बड़ी तेजी है। इससे पहले सेंसेक्स 15 अप्रैल को 1,577 पॉइंट या 2.10% चढ़ा था।

सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी है। इंफोसिस के शेयर में 7.67%, HCL टेक में 5.97%, टाटा स्टील में 5.64%, जोमैटो में 5.51%, TCS 5.42 % और टेक महिंद्रा 5.36% की तेजी रही।

ICICI बैंक और NTPC समेत कुल 7 शेयरों में 4.5% का उछाल देखने को मिला। इसके अलावा, बजाजा फिनसर्व और M&M सहित कुल 5 शेयर्स 3.5% चढ़कर बंद हुए। सनफार्मा और इंडसइंड बैंक के शेयर में 3.4% की गिरावट रही।

निफ्टी में भी 917 अंक (3.82%) की तेजी रही, ये 24,925 के स्तर पर बंद हुआ। NSE के IT इंडेक्स में 6.70%, रियल्टी में 5.93%, मेटल में 5.86%, फाइनेंशियल सर्विसेज में 4.21% और ऑटो में 3.41% की तेजी रही। वहीं, FMCG, मीडिया और बैंकिंग शेयर्स 3% से ज्यादा चढ़कर बंद हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.