कर्तव्यपथ पर बलिदान: कोटा में ट्रेलर चालक ने जानबूझकर RTO इंस्पेक्टर को कुचला”

0

कोटा, 5 मई 2025: राजस्थान के कोटा जिले के मंडाना थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर शनिवार शाम एक ऐसी हृदयविदारक घटना घटी, जिसने प्रशासनिक तंत्र को झकझोर कर रख दिया। परिवहन विभाग के उड़न दस्ते में तैनात RTO इंस्पेक्टर नरेश बरवाल की ड्यूटी के दौरान एक ट्रेलर चालक ने जानबूझकर उन्हें ट्रेलर से कुचल कर मार डाला। यह दर्दनाक घटना उस समय हुई जब उड़न दस्ते ने नियमों के उल्लंघन पर ट्रेलर का चालान काटा, जिससे नाराज़ होकर चालक ने क्रूरता की हदें पार कर दीं।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी मनीष कुमार शर्मा के अनुसार, यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या थी। इंस्पेक्टर बरवाल अपनी टीम के साथ गोपालपुरा माताजी टोल प्लाजा के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। चालान कटने के बाद ट्रेलर चालक ने ट्रेलर को घुमाया और पूरी रफ्तार से विभागीय बोलेरो को टक्कर मार दी। उस वक्त इंस्पेक्टर बरवाल वाहन के पास खड़े थे। तेज़ टक्कर से सरकारी गाड़ी सड़क से नीचे जा गिरी और बरवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, परंतु उन्होंने दम तोड़ दिया। हादसे में बोलेरो चालक देवेंद्र भी घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी, कोटा ग्रामीण SP सुजीत शंकर और अतिरिक्त SP रामकल्याण मीणा मौके पर पहुंचे और जांच शुरू करवाई। DSP राजेश ढाका ने पुष्टि की कि बरवाल कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र स्थित पार्वतीपुरम में रहते थे और एक अनुशासित तथा निष्ठावान अधिकारी थे।
इस घटना से परिवहन विभाग में रोष की लहर है। एक अधिकारी, जो नियमों के पालन हेतु समर्पित था, उसी के कर्तव्य की राह पर बलिदान हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी चालक की सरगर्मी से तलाश जारी है।

 

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

Leave A Reply

Your email address will not be published.