सिद्धारमैया ने ASP को थप्पड़ मारने की कोशिश की
कर्नाटक ,28 अप्रैल। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोमवार को बेलगावी में एक रैली के दौरान असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP) को थप्पड़ मारने की कोशिश की। दरअसल, सिद्धरमैया जैसे ही भाषण देने के लिए उठे मंच के पास भाजपा की कुछ महिला कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने लगीं। इससे वे नाराज हो गए और मंच पर उनकी सुरक्षा में तैनात ASP नारायण भरमनी पर भड़क उठे।
मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है। नाराज CM ने मंच से ही ASP से कहा- आप जो भी हैं, यहां आएं। जब ASP भरमनी मंच पर पहुंचे तो CM ने उनसे पूछा आप क्या कर रहे थे। इसके बाद CM ने थप्पड़ मारने के लिए अपना हाथ उठा दिया। ASP भरमनी कुछ पीछे हटे तो सिद्धारमैया रुक गए।
कुछ लोगों को थप्पड़ मार चुके हैं सिद्धारमैया…
- मार्च, 2023 में सिद्धारमैया ने एक प्रदर्शनकारी को थप्पड़ मारा था। दरअसल, CM बादामी जिले में एक प्रदर्शन के बीच पहुंचे तो प्रदर्शनकारियों ने उन्हें घेर लिया। इसी दौरान उन्होंने एक प्रदर्शनकारी को अचानक थप्पड़ मार दिया।
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2022 में भी सिद्धारमैया ने मैसूर एयरपोर्ट के बाहर अपने सहयोगी को थप्पड़ मार दिया था। सिद्धारमैया मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उनके पड़ोस में खड़ा कांग्रेस कार्यकर्ता सिद्धारमैया की किसी अन्य कांग्रेस नेता से फोन पर बात करवाने की कोशिश कर रहा था। इससे नाराज होकर सिद्धारमैया अपने ही सहयोगी को थप्पड़ मार दिया।
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक घटना में मैसूर में स्थानीय लोगों से बातचीत के दौरान सिद्धारमैया ने एक महिला के साथ हाथापाई की थी। महिला ने उनके विधायक बेटे के काम के बारे में पूछा था। इस पर सिद्धारमैया नाराज हो गए और महिला से माइक छीन लिया। इस दौरान उसका दुपट्टा भी गिर गया। गुस्से में आकर सिद्धारमैया ने उसे चुप रहने और बैठ जाने को कहा।