​जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला: हिंदू-मुस्लिम को अलग करने के बाद हिंदू पुरुषों की हत्या​

0

नई दिल्ली,26 अप्रैल। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कुछ और चश्मदीदों ने आपबीती सुनाई। आतंक का आंखों देखा मंजर और उस मुश्किल वक्त में मिली मदद की कहानी बयां की। इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के त्राल और अनंतनाग में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान 2 आतंकियों के घर धमाके से उड़ गए। जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने कहा है कि आतंकवाद के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया जाएगा। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों से पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर वापस भेजने की अपील की है। इस बीच पाकिस्तानी मंत्रियों के बयान भी खूब चर्चा में हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने आतंकियों को फ्रीडम फाइटर कह दिया, तो रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने उन्हें ट्रेनिंग देने की बात कबूली। VIDEO में देखें पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े बड़े अपडेट्स.

यह घटना एक बार फिर से आतंकियों की विभाजनकारी मानसिकता को उजागर करती है, जो समाज में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। सरकार और सुरक्षा एजेंसियों को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए और अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.