मुंबई छोड़ने पर अनुराग कश्यप ने तोड़ी चुप्पी, बोले – “सिनेमा से नहीं, शोर से दूर जा रहा हूं”
नई दिल्ली,18 अप्रैल। मुंबई छोड़ने और फिल्ममेकिंग से दूरी बनाने की अटकलों के बीच डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए डायरेक्टर ने साफ किया है कि उन्होंने सिर्फ शहर बदला है, प्रोफेशन नहीं।
दरअसल, हाल ही में अनुराग ने कुछ इंटरव्यूज में बॉलीवुड को लेकर खुलकर नाराजगी जताई थी। द हिन्दू से बातचीत में उन्होंने कहा था, ‘यह इंडस्ट्री अब बहुत जहरीली हो चुकी है। हर कोई बस 500 या 800 करोड़ के क्लब के पीछे भाग रहा है। क्रिएटिविटी गायब हो चुकी है। यहां लोग आपको ऊपर उठाने की बजाय नीचे खींचते हैं।’
एक दूसरे इंटरव्यू में द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से उन्होंने कहा था, ‘यहां फिल्म बनाना मजेदार नहीं रहा। सब कुछ बेचने की रणनीति से शुरू होता है। मैं मुंबई छोड़कर साउथ जाना चाहता हूं, जहां कुछ नया सीखने को मिले। नहीं तो मैं अंदर से मर जाऊंगा।’
डायरेक्शन के अलावा अनुराग बतौर एक्टर भी एक्टिव हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी पहली हिंदी-तेलुगू बाइलींगुअल फिल्म ‘डाकॉइट’ का अपडेट शेयर किया है, जिसमें वो एक्टिंग कर रहे हैं। बतौर डायरेक्टर उनकी पिछली फिल्म ‘केनेडी’ थी, जिसने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में अच्छी तारीफ बटोरी थी।