​तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी का बड़ा बयान: “पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दो, PoK को भारत में मिलाओ”​

0

तेलंगाना ,26 अप्रैल। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी ने कहा, अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान के दो टुकड़े कर देने चाहिए। मैं PM मोदी से अपील करता हूं कि PoK को भारत में मिला दो। हम सब आपके साथ हैं।

रेवंत ने ये बातें आतंकी हमले के विरोध में हैदराबाद में निकाले गए कैंडल मार्च के दौरान कही। इस मार्च में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हुए।

रेवंत ने आगे कहा कि जब 1971 में पाकिस्तान ने हमारे देश पर हमला किया, इंदिरा गांधी ने मुंहतोड़ जवाब दिया और देश को दो हिस्सों में बांट दिया। आज भी हमें पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई करनी है।

तेलंगाना CM ने याद दिलाया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 1971 में बांग्लादेश के निर्माण को लेकर तत्कालीन PM इंदिरा गांधी की तुलना देवी दुर्गा से की थी।

रेवंत बोले, “आप (PM मोदी) दुर्गा माता को याद करिए और कार्रवाई करें। चाहे वह पाकिस्तान पर हमला हो या कोई और उपाय। आज पाकिस्तान के खिलाफ कदम उठाए जाने चाहिए। यह समझौता करने का समय नहीं है। मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। सरकार आगे बढ़े, हम और 140 करोड़ भारतीय आपके साथ हैं।

राहुल गांधी ने दिल्ली में कैंडल मार्च निकाला, श्रीनगर का दौरा भी किया कांग्रेस ने शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय से कैंडल मार्च निकाला। इसमें राहुल गांधी भी शामिल हुए। इससे पहले दिन में राहुल ने श्रीनगर का दौरा किया था। राहुल गांधी ने कहा कि मैं यहां हालात देखने आया हूं। जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों ने हमले की निंदा की है। उनका देश को पूरा समर्थन है। मैंने घायल लोगों से मुलाकात की। जिन्होंने भी अपने परिवार का सदस्य खोया है, उन सबके साथ मेरी संवेदनाएं हैं।

हमने कल सरकार के साथ मीटिंग की थी। पूरे विपक्ष ने एकजुट होकर हमले की निंदा की। हमने कहा कि सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसके साथ हैं। आतंकी घटना के पीछे यही मकसद था कि समाज को तोड़ा जाए, भाई को भाई के खिलाफ लड़ाया जाए। हर भारतीय एकसाथ है। आतंकी कितनी भी कोशिश कर लें, हम उन्हें हरा सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.